मोदीनगर :क्षेत्र में दो विकास कार्यों का मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वे गांव तलहैटा में पहुंचीं। यहां पर मुख्य मार्ग से श्मशान घाट तक सड़क का शुभारंभ किया। इस कार्य पर करीब 5.26 लाख खर्च किये गए। इसके अलावा चुड़ियाला में 4.89 लाख की लागत से बनी सड़क का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने गांव की अन्य समस्याओं पर चर्चा की। कुछ समस्याएं ग्रामीणों ने बताई, जिनका समाधान कराने का विधायक ने भरोसा दिया। इस मौके पर भोजपुर ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, चौधरी, संदीप, नरेंद्र, मयंक राठी आदि उपस्थित रहे।