मोदीनगर। विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने हाईवे स्थित अपने कार्यालय पर एक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके उनकी समस्याओं का निदान किया।
सोमवार क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने सुबह करीब बारह बजे के बाद विधायक ने लोगों की शिकायत सुनने की प्रक्रिया शुरू की। दरबार में महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। अधिकतर शिकायतों में बिजली, सड़क, आपसी झगडे, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, भूमि विवाद आदि से संबंधित रहीं। विधायक ने सभी फरियादियों की समस्याओें सुनीं और संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके उनकी समस्याओं का निदान कराया। इसके अलावा जिन पर तुरंत कार्रवाई नहीं हो पाई उनमें जांच कराने के बाद अधिकारियों को कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का प्रमुख उदेश्य संकोच के चलते घर से न निकल पाने वाले लोगों को अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।