- निवाड़ी पुलिस पर गश्त नहीं करने का आरोप, किसानों में आक्रोश
मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव ग्यासपुर में बदमाशों ने रात में पांच किसानों की ट्यूबवैल से सामान चोरी कर लिया, जिसके चलते किसानों की सिंचाई प्रभावित हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। ग्यासपुर गांव के रोहित उर्फ शुभम किसान हैं। वे अपने खेत पर पहुंचे तो ट्यूबवैल का कमरा खुला था। वहां से माेटर गायब थी। तार समेत अन्य सामान भी मौके पर नहीं था। इस बीच अन्य किसान संजय, शिवकुमार, ओमदत्त व शंकर भी मौके पर पहुंचे। उनकी भी ट्यूबवैल से सामान गायब था। एक साथ पांच किसानों की ट्यूबवैल से सामान चोरी की घटना से किसानों में पुलिस के प्रति रोष है। किसानों का कहना है कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है। जिससे चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अब ट्यूबवैल नहीं होने से किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। मामले में रोहित की तरफ से निवाड़ी थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।
