मुरादनगर
थाना क्षेत्र में पाइपलाइन मार्ग पर शाहपुर तिराहा के निकट किराना की दुकान से बदमाशों से सामान चोरी कर लिया। 25 हजार की नकदी ले जाने का भी आरोप है। केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर के कृष्णपाल की पाइपलाइन मार्ग पर किराना की दुकान है। रात में वे दुकान बंद कर घर चलते जाते हैं। इसी बीच रात में कुछ बदमाश छत की सिल्ली तोड़कर दुकान में घुसे और सामान चोरी किया। दुकान के गल्ले में रखी नकदी के अलावा हजारों की कीमत का सामान चोरी करके ले गए। सुबह जब कृष्णपाल दुकान पर पहुंचे तो सारा सामान इधर-उधर फैला था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची अौर छानबीन की। एसीपी ने बताया कि टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश चल रही है।