मोदीनगर थाना क्षेत्र के कादराबाद में बदमाशों ने मोबाइल टावर से सामान चोरी कर लिया। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता मेरठ के मंगल पांडेय के लोकेश के मुताबिक, उनकी कंपनी की तरफ से गांव कादराबाद में टावर लगा हुआ है। पिछले दिनों बदमाशों ने टावर से आरआरएच चोरी कर लिया। जिससे सर्वर में परेशानी हुई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।