चोरों ने कुत्तों को बेहोश कर चार मकानों से लाखों की चोरी कर ली। घटना रविवार रात संजयनगर सेक्टर-23 की है। ब्लॉक में एक और आमने-सामने के तीन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की गई है। चारो मकानों का ताला बंद था। सुबह लोग उठे तो के ब्लॉक की गली के 3-4 कुत्ते बेहोश मिले। पानी डालने पर भी कुत्ते शाम तक सोते रहे। जे ब्लॉक निवासी परवेज अली आटो चलाते हैं। परिवार में पत्नी रूबीना, दो बेटी और दो माह का बेटा इब्राहिम है।  और उसका संतोष मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। परवेज ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन शबनम से दो दिन पूर्व बेटे के इलाज को दो लाख रुपये उधार लिए थे। रविवार रात वह रूबीना के साथ अस्पताल में थे और बेटियां बहन के घर थीं। परवेज सोमवार सुबह बहन के घर नाश्ता करने के बाद मकान पर पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। बेड में रखा सारा सामान बिखरा था और अलमारी के गेट टूटे थे। इसमें रखे छह लाख रुपये के गहने और इब्राहिम के इलाज के लिए रखे दो लाख रुपये गायब थे। ब्लॉक में रहने वाले यशपाल अरोरा के आमने-सामने दो फ्लैट हैं।

15 हजार रुपये अलमारी तोड़कर चोर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने 20 मीटर के दायरे में तीन फ्लैटों से चोरी की है और आसपास के सभी मकानों की कुंडी बाहर से बंद कर गए। उठाने पर नहीं उठे तो पानी डाला, लेकिन देर शाम तक कुत्ते सोते रहे। उनके साथ ही रोहित कपूर के घर से भी करीब 10 हजार रुपये की नकदी व चांदी के सिक्के चोरी किए हैं। वह मां के इलाज के लिए राजनगर एक्सटेंशन की ग्रीन व्यू हाईट्स सोसायटी में रह रहे हैं। दिल्ली में मकान का काम करा रहीं सरिता गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक स्थित फ्लैट में चोरी की सूचना मिली थी, लेकिन वहां पैसे या गहने नहीं रखे थे। दिन निकलते ही एक बाद एक चोरी की चार सूचना मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना व चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे और फारेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस टीम आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही हैं, जिनके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *