मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर में बदमाशों ने निर्माणाधीन मकान से ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए सामान की कीमत 50 हजार से अधिक है। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। कृष्णानगर कालोनी में ममता मकान तैयार करा रही हैं। काम अंतिम चरण में है। इन दिनों बिजली फिटिंग का काम चल रहा है। रात में सामान अंदर रखकर मकान के मुख्य गेट का ताला लगा देते हैं। लेकिन बुधवार रात को कुछ बदमाश ताला तोड़कर मकान में आए और अंदर रखा सामान चोरी कर लिया। बिजली फिटिंग की वायरिंग तक बदमाश अपने साथ ले गए। सुबह जब कामगार मकान पर पहुंचे तो सामान गायब था। उन्होंने बबीता को चोरी के बारे में बताया। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी।
