मोदीनगर दिल्ली मेरठ मार्ग पर कस्बा रोड पुलिस चौकी के पास से बदमाशों ने बाइक चोरी कर ली। पुलिस सक्रियता के दावे करते रही और बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। अभी दो दिन पहले भी मोदीनगर कोतवाली के पास से भी बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। गांव फफराना के लीलू चौधरी प्रधान हैं। उनका छोटा भाई विपिन उर्फ पिंडारी बाइक से किसी काम से बसस्टैंड पर गया था। उन्होंने अपनी बाइक कस्बा रोड चौकी के पास खड़ी की थी। पांच मिनट बाद जब वे लौटे तो बाइक वहां नहीं थी। उन्होंने आसपास के लोगों से पता किया लेकिन बाइक के बारे में जानकारी नहीं मिली। उन्होंने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन बदमाशों का साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अारोपित की तलाश चल रही है।