- सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे तीन आरोपित, केस दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी
मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आरएन रिसोर्ट के निकट चढ़त के दौरान बदमाशों ने जेवर व नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया। तीन बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश में जुटी है। दुल्हे के जीजा की शिकायत पर मोदीनगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। साहिबाबाद के राजेंद्रनगर के विजय कुमार के मुताबिक, उनके साले मोहित की शादी रविवार को थी। बरात मोदीनगर में आई थी। यहां आरएन रिसोर्ट के निकट चढ़त हो रही थी। माेहित बग्गी पर था। विजय के पास बैग था, जिसमें 70 हजार नकद, मंगलसूत्र, दो अंगूठी थी। विजय जब मोहित के पास गए तो उन्होंने बैग वहीं पर रख दिया। कुछ ही देर में जब लौटे तो बैग वहां से गायब था। उन्होंने रिश्तेदारों से पूछा। लेकिन बैग का पता नहीं चला। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बैग चोरी करते हुए तीन आरोपित दिखे। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।