गाजियाबाद से तिलपता के लिए बुक की गई कैब को तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दादरी-रूपवास बाईपास के पास लूट लिया। उन्होंने चालक से मारपीट की और वारदात कर भाग गए। चालक ने पुलिस को बताया कि उसकी कार ओला से बुक हुई थी, लेकिन ओला कंपनी ने इससे इनकार किया है। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है। जनपद बुलंदशहर के रहने वाले बुंदू खान कैब चलाता है। रविवार शाम को उसकी कैब गाजियाबाद से तिलपता गांव के लिए बुक की गई और तीन लोग सवार हुए। कैब जब दादरी-रूपवास बाईपास पर पहुंची तो उन्होंने चालक को कब्जे में लेने का प्रयास किया। चालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश गन प्वाइंट पर उससे कैब लेकर भाग गए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी कैब ओला से बुक हुई थी। इसके बाद पुलिस ने ओला कंपनी से पता किया तो कैब बुक होने से इनकार किया गया। करीब डेढ़ साल पहले चालक को ओला कंपनी से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। इसकी जांच की जा रही है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।