मोदीनगर
निवाड़ी में मुख्य मार्ग स्थित बाजार में खड़े युवक पर कार सवार दबंगों ने पहले लोहे की रॉड से हमला किया फिर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया। घटना दो समुदाय से जुड़ी होने के कारण तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दो नामजद सहित छह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
निवाड़ी के पैंगा मार्ग निवासी निक्की पुत्र राकेश कुमार देर रात अपने दोस्त शान के साथ मुख्य मार्ग स्थित बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के सामने खड़ा हुआ था। निक्की के अनुसार तभी एक कार वहां रूकी और कार सवार छह से अधिक युवकों ने गाली गलौंज करते हुए निक्की पर लोहे की रॉड से हमला किया। आरोपियों ने निक्की को चाकू भी मारे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार लेकर भाग गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के अनुसार दीनू का छोटा लड़का व अनस निवासी कस्बा निवाड़ी और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।