मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर तेल मिल गेट के निकट बुधवार दिनदहाड़े बदमाशों ने बुजुर्ग से जेवर ठग लिये। आरोपितों ने खुद को क्राइम ब्रांच में बताया। कहा मोदीनगर में जेवर की छिनैती अधिक हो रही हैं, इसलिए जेवर उतार दें। झांसे में आकर बुजुर्ग ने अपनी अंगूठी व सोने की चेन उतारकर रूमाल में रख ली। आरोपितों ने रूमाल में गांठ लगाने के बहाने जेवर लिये और लेकर फरार हो गए। उनके हाथ में दूसरा रूमाल ठमा दिया। उसके अंदर तीन पत्थर रखे थे। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित प्रमोद कुमार गुप्ता बुधवार दोपहर साढ़े बजे दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदी स्टील के पास आए थे। वहां कुछ ही दूरी पर एक बाइक पर दो आरोपित खड़े थे। एक आरोपित उनके पास आया और बोला कि आपको शर्मा जी बुला रहे है। इसके बाद प्रमोद उनके पास चले गए। वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि वे काईम ब्रांच से हैं। यहां छिनैती हो रही हैं। इसलिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसलिए अपने जेवर उतारकर जेब में रख लें। उनकी बातों में आकर प्रमोद ने सोने की चेन व अंगूठी उतारी और कागज में लपेट दी। इसी बीच आरोपित ने कागज को रूमाल के रखने के लिए बोला। इसी तरह बातों में लगाकर रूमाल बदल दिया। जब प्रमोद ने घर जाकर रूमाल खोला तो उसमें पत्थर निकले। उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दी। एसीपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।