Modinagar मंगलवार रात को बदमाशों ने एक मकान का ताला तोड़कर नकदी व लाखों के जेवरात चोरी करके ले गए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जानकारी होने से इंकार कर रही है।
नगर की ब्रहमपुरी कॉलेनी में हरि नारायण परिवार के साथ रहते है। वह निजी स्कूल में शिक्षक है। दो दिन पूर्व वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। बुधवार सुबह जब वह वापस आए तो मकान का ताला टूटा देखकर हक्के बक्के रह गए। शिक्षक ने बताया कि बदमाश दीवार फादकर मकान के अंदर आ गए और पहले उन्होने पालतू कुत्तो को जमकर पीटा। इसके बाद वह सेफ का ताला तोड़कर लाखों का सामान व नकदी चोरी करके ले गए। पीड़ित ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी है। पुलिस इस तरह की किसी घटना के होने से इंकार कर रही है।