मोदीनगर विद्युत चाेरों के खिलाफ मोदीनगर में विद्युत विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को भी कलछीना गांव में टीम ने छापेमारी कर 1.20 लाख का जुर्माना वसूला। 28 बकायेदारों के मीटर उतारे गए। साथ ही मीटर उतारने के बावजूद चोरी छिपे कटिया डालने वाले 11 पर केस दर्ज कराया गया। हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। टीम दोपहर 12 बजे गांव में पहुंची थी। ाछापेमारी शुरू की तो ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई। वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। टीम एक-एक कर 75 मकानों में गई। विद्युत चोरों पर शिकंजा कसा गया। टीम करीब तीन घंटे तक गांव में रही। इस दौरान एक्सईएन मोदीनगर महेश उपाध्याय ने लोगों से कहा कि विद्युत चोरी अपराध है। यदि कोई विद्युत चोरी करता मिलता है तो विद्युत विभाग की तरफ से केस दर्ज कराया जाएगा। पुलिस आरोपित पर कार्रवाई करेगी। इसलिए समय से बिजली का बिल जमा करे। एक्सईएन ने बताया कि किसी सूरत में क्षेत्र में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी। इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा।