Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक पढने वाली प्रत्येक कक्षा की पहले पाँच मेधावी छात्राओं को मात्र शक्ति (माताओं) को उनके पाल्यो के साथ सम्मानित किया गया। महिलाओं के प्रति सम्मान और उनको समाज में बराबरी दिलाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी डॉ0 पूनम गर्ग व नारी शक्ति एम्पावरमेंट की अध्यक्षा शोभा चौधरी ने करीब दो सौ मात्र शक्तियों को सम्मान प्रतीक एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ0 अनिल गर्ग, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह, तेजपाल सिंह, विद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, डॉ0 शुभांगी शर्मा, अदिता त्यागी, चौधरी नीतू चैधरी, वर्षा रानी, नीता शर्मा, रेखा रानी, कामिनी, रूमा चौधरी, सृष्टि चौधरी, सुनीता गुप्ता, दुर्गावती, रीना शर्मा, राजीव सिंह, गौरव त्यागी, संजीव चैधरी आदि उपस्थित रहे।