मोदीनगर। नगर के गांव बुदाना निवासी 16 वर्षीय किशोर लापता हो गया। किशोर की मां ने थाने में घटना की तहरीर दी। गांव बुदाना निवासी ऊषा देवी ने बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र मोहित मानसिक रूप से दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व मोहित अचानक लापता हो गया। परिजनों ने मोहित को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।