भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के प्ले ऑफ मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 41 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक में पदक हासिल किया। इससे पहले टीम को 1980 में स्वर्ण पदक मिला था। हॉकी की इस जीत के साथ भारत के पदकों की संख्या भी बढ़कर चार हो गई है।बात करें मैच की तो भारतीय टीम जर्मनी के खिलाफ शुरुआत में 1-3 से पिछड़ चुकी थी लेकिन उसके बाद उसने जोरदार वापसी की और तीसरे क्वार्टर के खेल में एक के बाद एक चार किए और मैच को अपने नाम करने में सफल रही। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश एक बार फिर से टीम की दीवार बने और जर्मनी के पैनल्टी कॉर्नर को फेल करते रहे। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। हर कोई टीम की जीत पर गदगद है और अपने-अपने तरीके से बधाई देकर जश्न मना रहा है।