Modinagar भाकियू के तत्वावधान में तहसील परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत के बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम शुभांगी शुक्ला को एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में आवारा पशुओं द्वारा गाँव फजलगढ़, भोजपुर व निवाड़ी आदि क्षेत्र में फसल बर्बाद करने के एवज में किसानों को मुआवजा दिलाये जाने, गन्ना भुगतान मय ब्याज जल्द दिलाया जाने, बिजली के जर्जर तारों को बदला जाए तथा बैंक अधिकारियों द्वारा किसानों का उत्पीडन बंद कराये जाने आदि की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में वेदपाल मुखिया, चौधरी पवन कुमार लाला राम, पिंटू चैधरी, जय मलिक, बिजेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, अनुज पंडित, चमन सिंह, सोहनवीर व मंगल सिंह आदि शामिल रहे।