मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग स्तिथ गोविंदपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान रोगी कल्याण समिति एवं आयुष्मान जन आरोग्य मिशन की तहत कल्याणकारी योजनाओं की लेकर प्रस्ताव रखे गए। इस दौरान अस्पताल में जल्द आयुष्मान भारत वार्ड बनाने पर चर्चा हुई। साथ ही अस्पताल में अन्य सुविधाओं को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डा. दिनेश कुमार, डा. विक्रांत, डा. विकास, करनपाल कसाना, ज्योति, विवेक, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।