शामली में थानाभवन क्षेत्र के गांव अंबेहटा याकूबपुर बिजलीघर पर पुलिस की वर्दी आए बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर से करीब 30 लाख रुपये कीमत का तांबा लूट लिया।

बताया गया कि गांव के बाहर स्थित बिजलीघर पर सोमवार रात को सब स्टेशन ऑपरेटर मोनू और रोहिताश्व तैनात थे। इसी दौरान चार पुलिस की वर्दी में बदमाश आए, जो हाथों में बंदूक लिए थे। उन्होंने बिजली कर्मचारियों को बताया कि वे पुलिसवाले हैं और पास के गांव में दबिश देनी है। इसलिए थोड़ी देर बिजलीघर पर रुकेंगे। कर्मचारियों ने उन्हें रुकने दिया। कुछ देर में बदमाशों ने दोनों कर्मचारियों को कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद बदमाशों के तीन-चार अन्य साथी एक टाटा मैजिक लेकर आए और बिजलीघर पर रखे पुराने ट्रांसफार्मर से तांबा निकाल लिया। करीब दो घंटे में बदमाशों ने ट्रांसफार्मर खोलकर लगभग 30 लाख रुपये कीमत का तांबा लूट लिया और फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here