मेरठ गंगानगर थाना क्षेत्र के काशीराम योजना एल-ब्लॉक निवासी दंपति सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित महिला ने बताया कि बीती 23 अगस्त को सुबह वह अपने घर के बाहर गणेश जी की पूजा कर रहे थे इतनी ही देर मे अमन रावत और उनके पिता आए और पूजा अर्चना को रोकने के लिए कहा। पीड़िता ने बताया की जब मेरे पति दारा विरोध किया गया तो उनके ऊपर बल्ले से प्रहार किया जिसमें पति को गंभीर चोटें आई। नाक की हड्डी टूट गई और जबड़े में फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने कहा कि पति के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला किया। घटना की सूचना गंगानगर थाने को दी और तत्काल हम थाने पहुंचे। जहां से जिला अस्पताल में डॉक्टरी हुई। पीड़ित महिला का आरोप है कि गंगानगर थाने से कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा आरोपी पक्ष की तरफ से दबाव बना रहे हैं कि समझौता कर लो। नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो। अभी तक गंगानगर थाने से कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित महिला ने अमन रावत और उनके पिता से जानमाल का खतरा बताया है। सारथी संस्था के अध्यक्ष कल्पना पांडेय के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे दंपति ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान संस्था के सचिव अशोक शर्मा, सूरज पाल व अनीता वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *