दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एटूजेड कॉलोनी के सामने रविवार देर रात सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड से युवक की पहचान मैथना निवासी अभय चौहान के रूप में हुई है। बताया गया कि वह सिवाया स्थित ग्रीन कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। रात में वह कैफे पर चाय पीकर वापस घर लौट रहा था। टोल एंबुलेंस की मदद से शव को मोर्चरी भिजवाया गया है।