यूपी के मेरठ कमिश्नर कार्यालय के सामने शुक्रवार दोपहर में दो पक्षों में कार की साइड लगने को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें कुछ महिलाएं व युवक थे। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को हटाया। पुलिस घटना को लेकर मामला जानने में लगी है।
मामला मेरठ कमिश्नर कार्यालय के सामने का है। दोपहर के समय आम दिनों की तरह यातयात सुचारू था, मीडियाकर्मी एक तरफ खड़े बातें कर रहे थे। इसी बीच दो पक्षों में गाड़ी की साइड लगने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ए दोनों पक्षों क कार सवार कुछ में से उतरने युव देखते ही देखतेमें मारपीट हो गई। एक पक्ष से महिला, युवती और तीन युवक नजर आये| ये सभी एक युवक को लात, घूंसों से पीटते नजर आ रहे थे इस बीच लोग कुछ समझ पाते युवक की पिटाई कर दी गई।
मौके पर सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को छुड़ाया। अभी मारपीट का कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला जानने में लगी है।