मेरठ में रैपिड रेल के निर्माण कार्य के चलते दिल्ली रोड पर आज से रूट डायवर्जन प्लान लागू हो गया। यह व्यवस्था दो साल के लिए होगी। मेरठ से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पहले की तरह चलती रहेगी। दूसरी लेन को ट्रांसपोर्टनगर गेट से फुटबाल चौराहे तक पूरी तरह से बैरिकेड कर बंद कर दिया गया है। इस लेन के वाहन वाया ट्रांसपोर्टनगर, बागपत रोड होते हुए फुटबॉल चौराहे पर आएंगे। इस लेन पर रोडवेज बसों और भारी वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन करने के साथ-साथ प्वाइंट बनाकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि आज दोपहर 12 बजे से यह व्यवस्था शहर में लागू हो गई है। ट्रांसपोर्टनगर के अंदर डिवाइडर के दोनों ओर बीच में 12-12 मीटर तक नो पार्किंग जोन बनाया गया है। यहां पर कोई भी वाहन नहीं खड़ा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *