- स्वजन का डीएनए टेस्ट कराएगी गाजियाबाद पुलिस
- निवाड़ी में 17 दिसंबर को गंगनहर के निकट ट्राली बैग में मिला था शव
मोदीनगर निवाड़ी में गंगनहर के निकट 17 दिसंबर को ट्राली बैग में मिले छह वर्षीय बच्चे की पहचान लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी के जुनैद ेके रूप में होने का मेरठ पुलिस दावा कर रही है। लेकिन गाजियाबाद पुलिस उसके स्वजन का डीएएन टेस्ट कराएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही उसकी शिनाख्त होगी। चूंकि स्वजन का कहना है कि जुनैद दो साल से लापता था। ऐसे मे वर्तमान की फोटो देखकर पहचानना कठिन है। डीएनए रिपोर्ट आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटेेगी। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बच्चे को बंधक बनाने आदि एंगल पर भी काम शुरू कर दिया है।
क्या था मामला
17 दिसंबर को निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर के किनारे सौंदा चौकी के निकट ट्राली बैग मिला था, जिसके आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। बैग खोला तो उसमें बच्चे का शव मिला। बच्चे के बाये हाथ पर प्लास्टर लगा था। उसके कपड़े उल्टी सने थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। साथ की कुकर्म की आशंका के चलते सैंपल जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा गया। पुलिस ने आसपास के जिलों के थानों व डीसीआरबी(डिस्ट्रीक क्राइम रिकार्ड ब्यूरो) में शव की जानकारी भेजी। रविवार देर रात मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने से निवाड़ी पुलिस को सूचना दी गई थी कि बच्चे की शिनाख्त लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी के जुनैद के रूप में हुई थी। जुनैद के स्वजन ने पुलिस को बताया कि जुनैद दो साल पहले 2022 में लापता हो गया था। उसकी रिपोर्ट लिसाड़ी गेट थाने में दर्ज है। लेकिन गाजियाबाद पुलिस उनका डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि स्वजन का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। तमाम एंगलों पर छानबीन की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।