उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दूसरे समुदाय की युवती के साथ इस लिए मारपीट कर दी गई कि वह अपनी कनफेक्शरी की दुकान में आवारा युवकों को बैठाती है। वह वहां अश्लील हरकते करते हैं। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं युवती पक्ष का कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं, पुलिस ने उस पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया है।
मामला देहली गेट थाना क्षेत्र का है। पटेल नगर निवासी युवती महिला अस्पताल के सामने बन बटान मोहल्ले में वानिया बेकर्स के नाम से कन्फेक्शरी की दुकान करती है। आसपास के लोगों का आरोप है कि वह दुकान में गलत लड़कों को बैठाती है। वह वहां नशा करते हैं, शराब पीते हैं। जिससे वहां माहौल खराब है। जानकारी के अनुसार रात में पड़ोसी महिला ने इसका विद्रोह कर दिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। मारपीट में युवती व महिला घायल हो गए।
घटना को लेकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। हिदू-मुस्लिम झगड़े की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। कुछ ही देर में कोतवाली, लिसाड़ी गेट और देहली गेट की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उधर, हिदू संगठनों के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की। सीओ अरविद चौरसिया ने बताया कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा और हिदू युवा वाहिनी के अंकित शर्मा व अन्य कार्यकर्ता देहली गेट थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कहा कि पुलिस से कई दिनों पहले शिकायत की थी। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। दुकान पर असामाजिक तत्वों का आना-जाना था। इस दौरान इंस्पेक्टर और भाजपाइयों में जमकर बहस भी हुई।