उत्तर प्रदेश के मेरठ में सफाईकर्मी का अपनी जान पर खेलकर नाले में डूबे युवक को बचाए जाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर लबालब पानी भर गया। वहीं शहर भर के नाले भी उफान पर आ गए। कई स्थानों पर पानी भरने के कारण नाले और सड़क एक हो गए। बताया गया कि सूरजकुंड स्थित एक नाले का भी यही हाल हो गया। ऊपर तक बह रहे नाले में एक राहगीर पैर फिसलने से गिर पड़ा, शख्स को नाले में डूबते हुए जैसे ही पास में मौजूद सफाईकर्मी ने देखा तो उसने अपनी जान की परवाह किए बिना अन्य लोगों की मदद से व्यक्ति की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी राज व्यक्ति को डूबता देख तुरंत नाले में कूद गया और डूबते व्यक्ति को बाहर निकाला। वहीं इस पूरे घटनाक्रम की पास में ही मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सफाईकर्मी की इस दिलेरी की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।