मेरठ के गंगानगर में बुधवार रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी आत्महत्या करने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय रामचंद्र गंगानगर के आई ब्लॉक स्थित आई 570 मकान में परिवार के साथ रहता था। बुधवार रात वह परिवार के साथ घर में ही सोया था पत्नी व बच्चे आंगन में सोए थे जबकि रामचंद्र कमरे में सो रहा था। गुरूवार को पत्नी कमरे में पहुंची तो उसे शव पंखे पर लटका मिला। आत्महत्या की सूचना मिलने पर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंगानगर पुलिस के अनुसार व्यक्ति के शरीर पर चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल कारण पता चल सकेंगे। उधर आत्महत्या की घटना के बाद मृतक की पत्नी पूजा व दो बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। रामचंद्र मूल रूप से उत्तराखंड का निवासी था। गंगानगर में रहकर आरओ लगाने का काम करता था।
