पूठी गांव स्थित मध्य गंग नहर में मंगलवार सुबह 50 वर्षीय व्यक्ति की गिरने से मौत हो गयी। तीन घंटे के मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव बरामद किया। जब कि स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।गांव पूठी निवासी 50 वर्षीय सतीश सैनी पुत्र रामचंद्र सैनी अपने परिवार के साथ मंगलवार सुबह अपने खेतों पर गया था परिजनों की चीख पुकार सुनकर थोड़ी ही देर में सैकड़ों लोग एकत्र हो गये तीन घंटे की खोजबीन के बाद गांव के युवाओं एवं खादर से आये गोताखोरों ने आसिफाबाद रोड झाल के पुल के पास शव को बरामद किया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा किया परंतु परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक सतीश के तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं पत्नी सावित्री का बुरा हाल है। मृतक के पुत्र अंकित ने बताया कि उसके पिता शौच के लिये गये थे कि पैर फिसलने से वे नहर में गिर गये थे। भाजपा नेता ललित त्यागी, चंद्रबोस सैनी आदि ने प्रशासन से मृतक के स्वजन को आर्थिक मदद की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व मृतक के पिता रामचंद्र की भी इसी तरह इसी स्थान पर नहर मे गिरकर मौत हो गयी थी। ग्रामीणों में घटना को लेकर चर्चा है। मध्य गंग नहर में युवक डूबा, सुराग नहीं रामराज के मोहल्ला मायानगर निवासी युवक मंगलवार दोपहर समीप ही मध्य गंग नहर में नहाते समय युवक डूब गया। 48 वर्षीय जयपाल के कपड़े नहर किनारे पड़े मिले। सूचना पर स्वजन व पुलिस मौके पर पहुंची।