मोदीनगर सिखैड़ा रोड स्थित पेराबोलिक लाइफ साइंस केमिकल फैक्ट्री में सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान वहां कार्यरत एक आपरेटर व दो हेल्पर आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत अब भी गंभीर बनी है। तीसरे को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उधर, अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक पर तीनों को सेफ्टी उपकरण नहीं देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर स्वजन ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा भी किया। अग्निश्मन टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में सिखैड़ा रोड पर भारत सिंहल की केमिकल फैक्ट्री हैं। यहां मोदीनगर की शिवपुरी कालोनी के योगेश शर्मा आपरेटर हैं। जबकि संजयपुरी के बिट्टू व मन्नु हेल्पर हैं। तीनों सोमवार रात फैक्ट्री में काम कर रहे थे। रात करीब 11 बजे अचानक बायलर से चिंगारी निकलने लगे। इतने वे कुछ समझ पाते बायलर से आग निकलकर फैक्ट्री में फैलने लगी। तीनों ने वहां से भागकर जान बचाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की तीनों को चपेट में ले लिया। आग में झुलसकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर में फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचा। डायल 112 की सूचना पर अग्निश्मन टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुटी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को मोदीनगर के अस्पताल ले जाया गया। जहां योगेश व मन्नु को भर्ती कर लिया। जबकि बिट्टू को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद से तीनों के परिवार में कोहराम मचा है।

घायलों ने जली हालत में स्वजन को खुद किया सूचित

घायलों के स्वजन के मुताबिक, हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक ने उन्हें सूचना देने की जरूरत नहीं समझी। तीनों घायलों ने जली हालत में खुद ही स्वजन को काल कर मौके पर बुलाया। फैक्ट्री मालिक ने तो एंबुलेस तक को नहीं बुलाया। कुछ ही देर में स्वजन फैक्ट्री पहुंचे और तीनों को अस्पताल लेकर गए। फैक्ट्री मालिक की प्रति स्वजन में नाराजगी दिखी। फैक्ट्री के बाहर ही उनके बीच कहासुनी भी हो गई।

सूचना पर टीम ने पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया था। घायलों की हालत में सुधार है। हादसे के कारणों की जांच चल रही है।

-अमित कुमार, एफएसओ मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *