मोदीनगर। निवाड़ी में सोमवार रात विवाहिता अफसार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पति समेत पांच पर केस दर्ज कर लिया है। मेरठ जिले की खुशहाल नगर कालोनी के इस्लामुद्दीन ने तीन साल पहले अपने बेटी अफसार की शादी निवाड़ी में आरिफ के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। आए दिन मारपीट की गई। इस्लामुद्दीन के मुताबिक, सोमवार रात को सूचना मिली कि अफसार की मौत हो गई है। सूचना पर वे निवाड़ी पहुंचे तो अफसार का शव कमरे में बेड पर था। उनका आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियोें ने गला दबाकर अफसार की हत्या कर दी। कार्रवाई की मांग काे लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्वजन को शांत किया। शव पोस्टमार्टम को भेजा। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरिफ, शब्बी, आमना, राजा व सना पर केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।