मोदीनगर :गदाना गांव में सोमवार रात पति जितेंद्र प्रजापति ने पत्नी स्वाति उर्फ शिवानी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने स्वाति के हाथ और पेट पर भी चाकू से वार किए। हत्या के बाद शव बेड पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया। पुलिस हत्या के पीछे की सही वजह जानने की कोशिश में जुटी है। ससुराल के कुछ लोग पुलिस ने हिरासत में लिये हैं। पति फरार हैं। विवाहिता के भाई की शिकायत पर पति समेत छह के खिलाफ मोदीनगर कोतवाली में दहेज हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टीला के पंकज खिवालिया ने अपनी बहन शिवानी उर्फ स्वाती की शादी फरवरी 2022 को मोदीनगर के गांव गदाना में जितेंद्र के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे थे। आए दिन दहेज की मांग को लेकर शिवानी को प्रताड़ित किया जाता था। इसको लेकर बीच में पंचायत भी हुई। जिसमें फिर से दहेज ना मांगने पर सहमति बनी। लेकिन फिर से दहेज मांगना शुरू हो गया। शिवानी ने एक साल पहले ही बेटे को जन्म दिया। अब मंगलवार सुबह गदाना से उन्हें सूचना मिली कि शिवानी की हत्या कर दी गई है। वे परिवार के साथ आनन-फानन में गदाना पहुंचे तो शिवानी का शव अपने कमरे में खून से लथपथ हालत में था। गर्दन, हाथ व पेट से खून निकल रहा था। पुलिस ने तत्काल पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजन ने मोदीनगर थाने पर हंगामा किया। किसी तरह पुलिस ने उन्हें शांत किया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ली गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *