मोदीनगर :
कस्बा निवाड़ी में विवाहिता शायबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। हापुड़ जिले के गांव असौड़ा निवासी सायबा की शादी जून 2024 को कस्बा निवाड़ी निवासी समीर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करने लगे। आए दिन मारपीट करते। इसको लेकर पंचायत भी हुई थी। लेकिन ससुरालियों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। सायबा के भाई आजाद के मुताबिक, उन्हें शुक्रवार को कस्बे से ही सूचना मिली कि सायबा की मौत हो गई। वे आनन-फानन में निवाड़ी पहुंचे तो सायबा का शव पड़ा था। आजाद का आरोप है कि गला दबाकर सायबा की हत्या की गई है। उनकी तरफ से निवाड़ी थाने में शिकायत दी गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पति समीर, ससुर सफीक व सास खुर्शीदा पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।