मोदीनगर :काेतवाली के गांव बेगमाबाद बुधवार को हुई विवाहिता की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन ने एसीपी मोदीनगर से मिले और विवाहिता के ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए। एसीपी ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा की नीलम की शादी आठ साल पहले मोदीनगर के गांव बेगमाबाद में राहुल के साथ हुई थी। बुधवार शाम को राहुल व अन्य ससुराल के लोग किसी काम से घर से बाहर गए थे। नीलम घर में अकेली थी। जब देर शाम ससुराल के लाेग लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। राहुल ने आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा। अंदर पहुंचे तो नीलम का शव फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेजा। कुछ ही देर में नीलम के स्वजन मौके पर पहुंचे और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने एसीपी मोदीनगर ने शिकायत की। एसीपी का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
