मोदीनगर हापुड़ रोड पर आरओबी(रेलवे ओवरब्रिज) का काम जल्द शुरू होने की संभावना है। बृहस्पतिवार को तहसील प्रशासन, लोकनिर्माण, नगरपालिका, आइजीएल, जलनिगम, सेतु निगम, बिजली व वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। जगह अधिग्रण करने के लिए चिह्नीकरण किया गया। लोगों से जगह खाली करने की अपील की गई। इसको लेकर पत्राचार भी शुरू होगा। इसके बाद मोदीनगर तहसील में बैठक भी हुई। जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार की गई। माेदीनगर में हापुड़ राेड पर रेलवे फाटक है। फाटक लगने पर वाहनों की कतार दिल्ली-मेरठ मार्ग तक पहुंच जाती है, जिसके चलते भीषण जाम लगता है। यहां पर आरओबी प्रस्तावित है। ये आरओबी वाई आकृति में बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया था। लेकिन जमीन अधीग्रहण को लेकर कार्य शुरू नहीं हो सका है। इसको लेकर तहसील स्तर पर कमेटी गठित की गई है। बृहस्पतिवार को तमाम विभाग के अधिकारी यहां पहुंचे और मौका मुआयना किया। बिजली लाइन शिफ्टिंग, जमीन का अधिग्रहण, पेड़ों की कटाई समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी जुटाई गई। इस दौरान दुकानदारों से भी बात की गई। अधिकारी करीब दो घंटे तक वहां रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *