मोदीनगर : हापुड़ मार्ग स्तिथ हनुमानपूरी कालोनी से सोमवार से लापता व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास नाले में मिला। शव पर चोट का कोई निशान नहीं है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। कोई शिकायत भी पुलिस को नहीं मिली है। कोतवाली क्षेत्र की हनुमानपुरी कालोनी के 36 वर्षीय अनित कुमार कामगार थे। वे सोमवार शाम किसी काम से घर से निकले थे, पर रात तक भी नहीं लौटे।स्वजन ने आसपास में पता किया पर जानकारी नहीं मिली। इस बीच मंगलवार सुबह उनका शव नाले में मिला। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची व जानकारी जुटाई। स्वजन को मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि अनित शराब पीने का आदी था। एसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी से मौत का सही कारण पता चलेगा।