मोदीनगर शहर की निवाड़ी रोड पर ,जल निगम के अधिकारियों सीवर लाइन कार्य योजना के अधिकारी ,मोदीनगर शहर के सभासद एवं मोदीनगर शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक की गई। यह बैठक शहर में चल रहे सीवर लाइन कार्य योजना से संबंधित टूटी सड़कों के संबंध में आयोजित की गई।
आयोजित बैठक में उपस्थित शहर के सभासदों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने विधायक जी एवं जल निगम के अधिकारियों के समक्ष शहर में सीवर लाइन परियोजना की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए एवं समस्याओं से अवगत करते हुए बताया कि शहर में अधिकतर सड़कें टूटी हुई हैं तथा गहरे गड्ढे खुदे हुए हैं ।जिसके कारण बरसात के दिनों में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तथा किसी दुर्घटना का भी भय लगा रहता है।
विधायक जी ने मध्यस्था करते हुए अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि जिस जगह पर सड़कों पर खुदाई का काम होता है ,पहले उसको बनाएं बाद में अन्य जगह खुदाई करें तथा जल्द से जल्द शहर की टूटी हुई सड़कें बनाएं जिससे शहर में आम जनमानस को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।
उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्य पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री हसन जी अभियंता जल निगम, एई श्री देवेंद्र कुमार ,जूनियर इंजीनियर राजदीप, जूनियर इंजीनियर राहुल ,संजीव ए टू जेड कांट्रेक्टर, मोदीनगर शहर के सभासद श्रीमती सुंदरी देवी जी, मोदीनगर शहर के गणमान्य व्यक्तियों में श्रीमती सुधा शर्मा ,अरविंद जी, रवि ,अमित जैन, रविंदर चौधरी, जी ,अशोक गोयल, पंकज ,योगेंद्र ,प्रवीण ,संजीव, संजय ,राजीव अन्य आदि लोग उपस्थित रहे ।