मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह बाजार जा रही किशोरी के साथ छेड़खानी कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। किशोरी ने पुलिस से शिकायत की है।
सुबह छात्रा बाजार से सामान लेने के लिए जा रही थी। जब वह बीच रास्ते पहुंची तो युवक अश्लील फब्तियां कसने लगा। लेकिन, वे अनसुना कर आगे चलती रही। लेकिन हद तब हो गई जब किशोरी का हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की। इस बीच जब आस पड़ोस के लोग वहां आने लगे तो युवक मौके से फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर दे कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।