मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र के सीकरी रोड रेलवे फाटक के निकट सोमवार रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। एसीपी ने बताया कि सोमवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी। जिसपर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। शव के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। आसपास में भी पता किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है।
