मोदीनगरः कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर रेलवे फाटक के पास बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव क्षत-विक्षत अवस्था में था और उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के निवासियों से जानकारी जुटाई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा रेलवे लाइन पार करते समय हुआ। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में विवरण भेजा है।