मोदीनगर : नगर की मोदीपोन कालोनी में रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद में आरोपी ने व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगो ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोदीनगर की राजेंद्र नगर कालोनी की सुनीता के मुताबिक, उनके पति संजय कुमार किसी काम से मोदीपोन कालोनी में गए थे। इसी बीच वहां पर एक आरोपी पहुंचा और रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आरोपी ने संजय को बुरी तरह पीटा। आसपास के लोग जब आने लगे तो आरोपी भाग निकला। संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसीपी ने बताया कि अज्ञात में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।
