तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जब यह हादसा हुआ, उस दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार, सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ देर में संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे. हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई.
हादसे के बाद रक्षा मंत्रालय पूरी तरह से सक्रिय हो गया. इस समय हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर रक्षा मंत्रालय में अहम बैठक चल रही है. वहीं, संसद में बयान जारी करके बाद कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी ने नीलगिरी जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की है. वहीं, सीएम एमके स्टालिन भी शाम तक कोयंबटूर पहुंचेंगे और फिर वहां से कुन्नूर जाएंगे.
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह कोई आम हेलिकॉप्टर नहीं था. वो Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर था, जिसे सैन्य इस्तेमाल के लिहाज काफी उन्नत माना जाता है. जिसका इस्तेमाल ट्रूप और आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, एस्कॉर्ट, पेट्रोलिंग और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशन के लिए भी किया जाता है. भारत में कई वीवीआईपी इसका इस्तेमाल करते हैं.