आज देशभर में महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र कोयंबटूर तमिलनाडु में खास आयोजन किए गए हैं, यहां पूरे 12 घंटे तक महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। महोत्सव 1 मार्च की शाम 6 बजे से शुरू होगा और अगली सुबह 6 बजे तक चलेगा। इस प्रोग्राम में 170 देशों के 1 करोड़ से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। जिन लोगों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है वो कार्यक्रमस्थल पर पहुंचेंगे जबकि वॉलिंटियर्स ऑनलाइन माध्यम से ही प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे।

कोविड प्रोटोकॉल से भक्तों की एंट्री बैन
कोरोना महामारी और प्रोटोकॉल के चलते इस बार प्रोग्राम में भक्तों को एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रोग्राम में सिर्फ वही लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्हें इनवाइट किया गया है। हालांकि, भक्त घर पर ही बैठकर टीवी और सोशल मीडिया पर प्रोग्राम देख सकेंगे। प्रोग्राम में ऑनलाइन या ऑफलाइन शामिल होने वाले लोगों को प्राण-प्रतिष्ठित रुद्राक्ष भी दिए जाएंगे।
मान्यता है कि महाशिवरात्रि की रात रीढ़ की हड्डी को सीधी रखते हुए पूरी रात जागते रहना और जागरूक रहना, शारीरिक और आध्यात्मिक जीवन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। महाशिवरात्रि के बाद यहां लगातार 7 दिनों तक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

ईशा योग के अनुसार कौन हैं शिव?
जिस विशाल खालीपन को हम शिव कहते हैं, वह असीम है, शाश्वत है। लेकिन चूंकि इंसान का बोध, रूप और आकार तक सीमित होता है, इसलिए हमारी संस्कृति में शिव के लिए बहुत तरह के रूपों की कल्पना की गई। शिव सब कुछ है, वे सबसे बदसूरत हैं, और सबसे खूबसूरत भी हैं। वे सबसे अच्छे और सबसे बुरे हैं, वे सबसे अनुशासित भी हैं। तो शिव का व्यक्तित्व पूरी तरह जीवन के विरोधी पहलुओं से बना है।

महाशिवरात्रि का महत्व
महाशिवरात्रि, अध्यात्म मार्ग पर चलने वालों और गृहस्थ लोग, दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गृहस्थ महाशिवरात्रि को शिव की शादी की सालगिरह की तरह मनाते हैं, लेकिन तपस्वियों के लिए यह वो दिन है जब शिव कैलाश के साथ एक हो गए थे, जब वे पर्वत की तरह निश्चल और पूरी तरह शांत हो गए थे। कृष्णपक्ष में हरेक चन्द्रमास का चौदहवां दिन या अमावस्या से पहले वाला दिन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *