Disha Bhoomi

Modinagar | दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पांचवे चरण को जोड़ने वाले निर्माणाधीन मार्ग में मोहिउद्दीनपुर. खरखौदा रोड पर उतार चढ़ाव की मांग को लेकर सोमवार को चुड़ियाला गांव में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
कृषक इंटर कॉलेज में आयोजित महापंचायत में किसानों ने एकमत से निर्माणाधीन मार्ग पर उतार चढ़ाव की मांग की। महापंचायत का संचालन कर रहें प्रधान अमित बैंसला ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए मेरठ जनपद के हापुड़ मार्ग स्थित लोहिया नगर से भोजपुर क्षेत्र के भटजन पलौता गांव तक करीब 15 किमी लंबा मार्ग बनाया जा रहा है। यह मार्ग लगभग पचास से अधिक गांवों के समीप से गुजर रहा है। इस मार्ग पर कोई कट नहीं है। इससे क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होने निर्माणाधीन इस मार्ग पर मोहिउद्दीनपुर, खरखौदा रोड पर उतार चढ़ाव की मांग की। महापंचायत में गाजियाबाद के अलावा मेरठ जनपद के दर्जनों गांवों से पहुंचे किसानों ने एकमत से उतार चढ़ाव देने की मांग की। महापंचायत की अध्यक्षता ओमवीर सिंह ने की। महापंचायत में गाजियाबाद और मेरठ के जिलाधिकारी व सांसद सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आंदोलन छेडेंगे। इस अवसर पर प्रधान पप्पू, प्रधान उदयवीर सिंह, प्रधान ब्रजभूषण, प्रधान राजसिंह, प्रधान अश्वनी बैंसला, प्रधान अमरजीत सिंह, प्रधान राजेश कुमार, नरेंद्र बसंल व जयवीर पहलवान आदि सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *