मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तीसरे दिन भी जोरदार बारिश हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करने के बाद प्रदेशवासियों के नाम वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि बाढ़ ने नौ जिलों के 394 से ज्यादा गांवों में तबाही मचाई है। अब तक सात हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन जिले के कई गांव बाढ़ में घिरे हैं। यहां राहत कार्यो के लिए सेना बुलाई गई है। जगह-जगह बाढ़ के कारण संपर्क टूट गया है। इस वजह से सेना के जवानों को भी आने में समय लग रहा है।