• जातिसूचक टिप्पणी कर किया अपमानित, कोर्ट की हवालात के बाहर भी बनाया वीडियो

मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के सीकरी गांव में युवक को बुरी तरह पीटकर रील बनाने का मामला सामने आया है। आरोपित ने रील में कई वीडियो शामिल की हैं, जिसमें एक वीडियो कोर्ट में हवालात के बाहर की भी है। आरोप है कि आरोपितों ने पीटते हुए युवक को जातिसूचक टिप्पणी कर अपमानित भी किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के सीकरी कलां गांव के अंकित कुमार के मुताबिक, कुछ आरोपित उनके रंजिश रखते हैं। पिछले दिनों जब वे सामान लेने जा रहे थे तो रास्ते में आरोपितों ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जमीन पर गिराकर आरोपितों ने लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। जातिसूचक टिप्पणी भी की। इस दौरान आरोपितों ने उनकी पिटाई का वीडियो मोबाइल में बना लिया। इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इससे उनकी बदनामी हो रही है। अब भी उन्हें आरोपितों से जान का खतरा बना है।

भौकाल बनाने के लिए बनाई रील

  • आरोपितों ने भौकाल बनाने के मकसद से रील बनाई। रील में तीन-चार वीडियो को जोड़ा गया है। पीछे दबंगई का गाना भी चल रहा है। पहली वीडियो में आरोपित बाइक पर डंडे लेकर जाते दिख रहे हैं। इसके बाद पीड़ित को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं। अंत में आरोपित कोर्ट की हवालात के बाहर लाइन में खड़ा दिख रहे हैं। तीनों वीडियो जोड़कर रील तैयार की गई है, जिसे इंस्टाग्राम पर प्रसारित किया गया है।

अंकित की शिकायत पर विश्वकर्मा बस्ती कालोनी के निखिल, चिंटू और सीकरी खुर्द के लक्की के खिलाफ संबंधित धाराअों में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी। ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *