मोदीनगर : मोदीनगर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने धरना दिया। वेतन, पदोन्नति और रिक्त पदों की नियुक्ति को लेकर आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। लेखपालों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सुबह लेखपाल तहसील पहुंचे और दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान लेखपालों ने कहा कि लेखपालों को वेतन कम है। लेकिन सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है। लेखपाल पदोन्नति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। साथ ही लेखपाल के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। भत्तों तक में वृद्धि नहीं हो रही है। सरकार को जरूरत है कि लेखपाल नाम बदलकर राजस्व उपनिरीक्षक किया जाए। इसी तरह अन्य प्रदेशों में नाम बदले जा चुके हैं। लेखपालों के तबादले तक रुके हुए हैं। इसी तरह कुल आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल काफी समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार का इसपर ध्यान नहीं है। इस दौरान लेखपालों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एसडीएम ने उनकी बात शासनस्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
