-न्यायिक तहसीलदार के तबादले की मांग पर अड़े हैं वकील
मोदीनगर बार एसोसिएशन मोदीनगर से जुड़े अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय स्थित न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट के बाहर धरना दिया। अधिवक्ताओं ने ऐलान किया कि न्यायिक तहसीलदार कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार जारी रहेगा। बार एसोसिएशन मोदीनगर के अध्यक्ष उत्तम त्यागी, सचिव सौरभ मुदगल के साथ बार से जुड़े अधिवक्ता एकत्रित होकर शुक्रवार सुबह न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट के बाहर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरना देकर बैठ गए। अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने बताया कि उन्होंने न्यायिक तहसीलदार की कार्यशैली की शिकायत जिलाधिकारी से की हुई है। जिलाधिकारी ने न्यायिक तहसीलदार से जवाब तलब किया है। अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने आरोप लगाया कि न्यायिक तहसीलदार ने अपने बचाव में जिलाधिकारी को दिए जबाव में अधिवक्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। वहीं, न्यायिक तहसीलदार डॉ. अरूण अग्रवाल का कहना है कि राजस्व परिषद और उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्व वादों का निस्तारण किया जा रहा है। उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। इस अवसर बार एसोसिएशन मोदीनगर के अध्यक्ष उत्तम त्यागी, सचिव सौरभ मुदगल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कपिल त्यागी, राजकुमार चौधरी, जगपाल सैनी, सेंसरपाल, जगबीर सिंह, सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।