न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट का किया बहिष्कार
मोदीनगर :बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले वकीलों ने मोदीनगर तहसील में न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट का बहिष्कार कर जमकर नारेबाजी की। न्यायिक तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। चेतावनी दी कि जब तक उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आता तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। सुबह करीब 11 बजे वकील न्यायिक तहसीलदार की कोर्ट पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन मोदीनगर के अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने कहा कि न्यायिक तहसीलदार द्वारा फाइलों को लंबित रखा जा रहा है। उनपर कोई भी आदेश नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, मनमाने तरीके से कुछ ही फाइलों पर आदेश हो रहे हैं। वकीलों से अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का वकीलों ने ऐलान किया है। इस मौके पर बार एसोसिएशन मोदीनगर के सचिव सौरभ मुदगल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, धीरज कौशिक, जगपाल सैनी, राजकुमार चौधरी, उन्मेश चंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
