मोदीनगर बार एसोसिएशन मोदीनगर से जुड़े वकीलों में एसडीएम मोदीनगर के प्रति अाक्रोश काम नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार को वकीलों ने बैठक कर डीएम गाजियाबाद से इस संबंध में वार्ता करने का फैसला लिया। वकील एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2024 से एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार भी किया हुआ है। दो दिन पहले ही एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया था। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे वकील तहसील में एकत्र हुए। बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले वकीलों की बैठक हुई। जिसमें वकीलों ने विचार रखें। अध्यक्ष उत्तम त्यागी ने कहा कि लगातार विरोध के बावजूद एसडीएम की कार्यशैली में सुधार नहीं आ रहा है। इसलिए एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा। जल्द ही वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम गाजियाबाद से वार्ता करने पहुंचेगा। इस मौके पर सचिव सौरभ मुदगल जगपाल सैनी, उन्मेश शर्मा, अजीत कुमार, भुवनेश्वर, राजकुमार गुप्ता, रविेंद्र चौधरी, राजकुमार चौधरी, जगवीर सिंह, तेजवीर सिंह, प्रवीण कुमार, धीरज कौशिक, अनुराग गुप्ता आदि उपस्थित रहे।